IPL 2024: RCB ने गुजरात को 4 विकेट से दी मात, पॉइंट्स टेबल में मचाई उथल-पुथल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार (4 मई) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हरा दिया। 11 मैच में यह आरसीबी की चौथी जीत है और
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार (4 मई) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हरा दिया। 11 मैच में यह आरसीबी की चौथी जीत है और पॉइंट्स टेबल में टीम सातवें नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले आरसीबी सबसे नीचे दसवें नंबर पर थी।
मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत तूफानी रही और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ मिलकर 5.5 ओवर में 92 रन की साझेदारी की। डु प्लेसिस ने 23 गेंदों में 64 रन और कोहली ने 27 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद अगले 25 रन के अंदर छह विकेट गिर गए। दिनेश कार्तिक ने 21 रन और स्वप्निल सिंह ने 15 रन की नाबाद पारी खेलकर आरसीबी को जीत की दहलीज पार कराई। जिसके दम पर आरसीबी ने 13.4 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल की।
गुजरात के लिए जोशुआ लिटिल ने 4 विकेट और नूर अहमद ने 2 विकेट हासिल किए।
Third Consecutive Win For RCB!#IPL2024 #RCB #RCBvGT #Cricket pic.twitter.com/EOvrRTF16S
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 4, 2024
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 19.3 ओवर में 147 रन बनाए। शाहरुख खान ने 24 गेंदों में 37 रन, राहुल तेवतिया ने 21 गेंदों में 35 रन, वहीं डेविड मिलकर ने 20 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।
आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजकुमार विशाक ने 2-2 विकेट, कैमरून ग्रीन और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।