Advertisement
Advertisement

IPL 2024: करो या मरो के मैच में RCB ने CSK को दिया 219 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन का स्कोर खड़ा किया।

Advertisement
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 18, 2024 • 22:05 PM
IPL 2024: करो या मरो के मैच में RCB ने CSK को दिया 219 रन का लक्ष्य
IPL 2024: करो या मरो के मैच में RCB ने CSK को दिया 219 रन का लक्ष्य (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें 201 रन बनाने होंगे। 

बेंगलुरु का स्कोर जब 3 ओवर में बिना विकेट खोये 31 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया था। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Trending


कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 35 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। विराट कोहली ने 29 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। फाफ और विराट ने पहले विकेट के लिए 78 (58) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। 

रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। ग्रीन और रजत ने तीसरे विकेट के लिए 71 (28) रन की साझेदारी की। कैमरून ग्रीन 17 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट शार्दुल ठाकुर ने चटकाए। तुषार देशपांडे और मिचेल सेंटनर एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा। 

बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा। 

Also Read: Live Score

चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: मुकेश चौधरी, शिवम दुबे, समीर रिज़वी, प्रशांत सोलंकी। 

Advertisement

Advertisement