आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें 201 रन बनाने होंगे।
बेंगलुरु का स्कोर जब 3 ओवर में बिना विकेट खोये 31 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया था। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 35 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। विराट कोहली ने 29 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। फाफ और विराट ने पहले विकेट के लिए 78 (58) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी।