संजू सैमसन ने 82 रन की तूफानी पारी से रचा इतिहास,छक्कों की बारिश कर तोड़ा हिटमैन रोहित शर्मा का IPL रिकॉर्ड
RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रविवार (24 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़...
सैमसन बतौर भारतीय आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सैमसन ने 11वीं बार यह कारनामा किया है, वहीं रोहित 10 बार ऐसा कर पाए हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल (12) पहले स्थान पर हैं।
Most times hitting 5 or more sixes in an IPL Inning (Indians)
12 - KL Rahul
11 - Sanju Samson*
10 - Rohit Sharma
8 - MS Dhoni
8 - Suresh Raina
7 - Rishabh Pant
6 - Virendra Sehwag#RRvLSG #IPL2024Trending
— Ram Garapati (@srk0804) March 24, 2024
बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 80 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सैमसन संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में आठवीं बार 80 प्लस रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा और सुरेश रैना की बराबरी की है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में सैमसन ने जोस बटलर और अंजिक्य रहाणे की बराबरी कर ली है। तीनों ही खिलाड़ियों में राजस्थान के लिए 23 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
Most 50+ scores for Royals in all T20s
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) March 24, 2024
23 J Buttler (71 innings)
23 A Rahane (99)
23*S Samson (127)
16 S Watson (81)
Also Read: Live Score
बता दें कि पिछले पांच सालों में आईपीएल के पहले मैच में सैमसन का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। सैमसन ने 2020 में 74 रन, 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रन, 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55 रन और 2023 में भी हैदराबाद के खिलाफ ही 55 रन की पारी खेली थी।