Advertisement

संजू सैमसन ने 82 रन की तूफानी पारी से रचा इतिहास,छक्कों की बारिश कर तोड़ा हिटमैन रोहित शर्मा का IPL रिकॉर्ड

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रविवार (24 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 24, 2024 • 17:55 PM
IPL 2024 Sanju Samson Creates history against LSG Breaks Rohit Sharma's Record
IPL 2024 Sanju Samson Creates history against LSG Breaks Rohit Sharma's Record (Image Source: Google)
Advertisement

सैमसन बतौर भारतीय आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सैमसन ने 11वीं बार यह कारनामा किया है, वहीं रोहित 10 बार ऐसा कर पाए हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल (12) पहले स्थान पर हैं। 

बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 80 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सैमसन संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में आठवीं बार 80 प्लस रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा और सुरेश रैना की बराबरी की है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में सैमसन ने जोस बटलर और अंजिक्य रहाणे की बराबरी कर ली है। तीनों ही खिलाड़ियों में राजस्थान के लिए 23 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।

Also Read: Live Score

बता दें कि पिछले पांच सालों में आईपीएल के पहले मैच में सैमसन का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। सैमसन ने 2020 में 74 रन, 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रन, 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55 रन और 2023 में भी हैदराबाद के खिलाफ ही 55 रन की पारी खेली थी। 



Cricket Scorecard

Advertisement