Advertisement

सैमसन का आतिशी अर्धशतक, राजस्थान का मजबूत स्कोर

Lucknow Super Giants: कप्तान संजू सैमसन की 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन की तूफानी पारी से राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन का मजबूत

IANS News
By IANS News March 24, 2024 • 17:38 PM
Jaipur : IPL Match between Rajasthan Royals and Lucknow Super Giants
Jaipur : IPL Match between Rajasthan Royals and Lucknow Super Giants (Image Source: IANS)
Advertisement
Lucknow Super Giants: कप्तान संजू सैमसन की 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन की तूफानी पारी से राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोस बटलर (11) और यशस्वी जायसवाल (24 रन) बनाकर आउट हुए। सैमसन ने रियान पराग (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन की मजबूत साझेदारी की। पराग ने 29 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए।

सैमसन ने एक छोर संभाले रखते हुए राजस्थान की पारी को आगे बढ़ाए रखा। उन्होंने ध्रुव जुरेल (नाबाद 20) के साथ पांचवे विकेट के लिए 43 रन की अविजित साझेदारी की। सैमसन ने अपनी आतिशी पारी में तीन चौके और छह गगनचुंबी छक्के लगाए। जुरेल ने 12 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया।

Trending


लखनऊ की तरफ से नवीन उल हक 41 रन पर 2 विकेट लेकर सबसे सफल रहे जबकि मोहसिन खान और रवि विश्नोई को 1-1 विकेट मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement