आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रैविस हेड (Travis Head) के रिकॉर्ड शतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हरा दिया। बेंगलुरु ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में यश दयाल की जगह अनुज रावत को खिलाया। हैदराबाद ने हेड की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मयंक मारकंडे को खिलाया। आईपीएल के इतिहास में इस मैच में सबसे ज्यादा 38 छक्के लगे। हैदराबाद ने 22 छक्के और आरसीबी ने 16 छक्के लगाए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन टांगे। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले हाईएस्ट स्कोर हैदराबाद के नाम ही था जो उन्होंने इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। मुंबई के खिलाफ हैदराबाद ने 277 रन का स्कोर बनाया था। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 102(41) रन ट्रैविस हेड के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 67(31) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए।
हेड और क्लासेन ने दूसरे विकेट के लिए 57 (26) रन जोड़े। अब्दुल समद ने नाबाद 37(10) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा एडेन मार्करम 17 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा ने 34(22) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़ दिए।