Advertisement
Advertisement
Advertisement

चतुर-चालाक और चंचल चहल ने रचा इतिहास, IPL में ये जादुई आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज

राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है।

Advertisement
चतुर-चालाक और चंचल चहल ने रचा इतिहास, IPL में ये जादुई आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज
चतुर-चालाक और चंचल चहल ने रचा इतिहास, IPL में ये जादुई आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 22, 2024 • 08:24 PM

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इतिहास रच दिया। वो आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने ये कारनामा अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद नबी को आउट करते हुए हासिल किया। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 22, 2024 • 08:24 PM

चहल मुंबई के खिलाफ अपना पहला ओवर करने आये और नबी (23) को तीसरी गेंद पर खुद ही कैच पकड़कर आउट कर दिया। इसी के साथ लेग स्पिनर ने 154  मैच की 152 पारियों में 200 विकेट हासिल किये। चहल का बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट लेना हैं। आईपीएल में विकेट के मामले में चहल के बाद ड्वेन ब्रावो दूसरे स्थान पर हैं। आईपीएल से संन्यास ले चुके ब्रावो के नाम 161 मैचों में 183 विकेट दर्ज हैं। 

Trending

आईपीएल 2024 के 38वें मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, ऐसा लग रहा है कि विकेट अच्छा है, पिछले कुछ दिनों में हमने ज्यादा ओस नहीं देखी इसलिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया। (मुंबई के लिए 100वां गेम खेलने पर) फ्रेंचाइजी के लिए अपना 100वां गेम खेलना एक बहुत ही अवास्तविक एहसास है, MI के साथ अपनी जर्नी  शुरू की, मैं बहुत आभारी हूं। टीम में तीन बदलाव हुए है। आकाश मधवाल, रोमारियो शेफर्ड और श्रेयस गोपाल के स्थान पर नुवान तुषारा, नेहल वढेरा और पीयूष चावला की वापसी हुई है।"

Also Read: Live Score

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के समय कहा था कि, "टॉस को लेकर हमारा विचार थोड़ा अलग था इसलिए कोई बात नहीं, मैं पहले गेंदबाजी करके खुश हूं।' आप टूर्नामेंट के नेचर को जानते हैं, यह एक बहुत लंबा टूर्नामेंट है, हमें पांच दिन का ब्रेक मिला और हमने अपनी प्लानिंग के बारे में चर्चा की, यह सिस्टम और प्रोसेस पर फोकस करने के बारे में है। हमने यहां बहुत सारे मैच खेले हैं, हम जानते हैं कि विकेट कैसा व्यवहार करता है। मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में जोरदार वापसी करने के लिए जानी जाती है इसलिए हमें अच्छा खेलना होगा। हमारी टीम में संदीप शर्मा वापस आ गए हैं और कुलदीप सेन बाहर हो गए हैं।"

Advertisement

Advertisement