IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर मुंबई इंडियंस तक, देख लीजिए किस टीम ने कितने खिलाड़ियों को किया (IPL 2025 Retained Players List)
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बीते गुरुवार (31 अक्टूबर) को सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट साझा कर दी। गौरतलब है कि ज्यादातर टीमों ने अपने पांच या छह खिलाड़ियों को रिटेन किया। वहीं कुछ टीमें ऐसी रही जिन्होंने अपने दो, तीन या सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही बरकरार रखा है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
5 खिलाड़ी रिटेन किए गए: जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये)।