Match Highlights: आईपीएल(IPL) 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है जब हैदराबाद ने चेपॉक(Chepauk) में चेन्नई को हराया है। इस जीत के साथ SRH ने पॉइंट्स टेबल में 9वें से 8वें स्थान पर छलांग लगाई।
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी हैदराबाद के गेंदबाजों ने चेन्नई की पारी की शुरुआत से ही दबाव बना दिया। शेख रशीद पहली ही गेंद पर आउट हो गए, और इसके बाद विकेट गिरते रहे। आयुष म्हात्रे ने 30 रन बनाए, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन की सबसे बड़ी पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। दीपक हुड्डा ने अंत में 22 रनों की तेज पारी खेलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।
हैदराबाद की गेंदबाजी में हर्षल पटेल छाए रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा पैट कमिंस और जयदेव उनादकट को 2-2 विकेट मिले। चेन्नई की पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई।