आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने स्टार भारतीय बल्लेबाज केए 14 करोड़ में खरीद लिया। अब फ्रेंचाइजी के सह मालिक पार्थ जिंदल (Parth Jindal) ने राहुल के साथ बातचीत का खुलासा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका पर निशाना साधा है।
राहुल 2022 से लेकर 2024 तक साल लखनऊ का हिस्सा थे और पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच हारने के बाद गोयनका को उन पर काफी गुस्सा होते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे की राहुल लखनऊ का साथ छोड़ देंगे। वहीं राहुल आगामी सीजन में दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।
वह बहुत खुश है, दिल्ली का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित है। वह मुझे लंबे समय से जानता है। वह बेंगलुरु का लड़का है। मैं बेंगलुरु एफसी (इंडियन सुपर लीग में) का मालिक हूं, इसलिए उन्होंने मेरे साथ कुछ मैच देखे हैं। मैं उनकी पत्नी अथिया शेट्टी को अच्छे से जानता हूं। वह मुंबई में पली-बढ़ी और हमारे करीबी पारिवारिक मित्र हैं। राहुल ने मुझसे कहा, मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं सिर्फ फ्रेंचाइजी से प्यार और समर्थन पाना चाहता हूं। मुझे सिर्फ सम्मान चाहिए और मुझे पार्थ से वो मिलेगा, क्योंकि मैं उन्हें जानता हूं। मैं एक दोस्त के लिए खेलकर ज्यादा खुश हूं, और हम दिल्ली को जीतने के लिए एक साथ आ सकते हैं।"