IPL 2025 Final में बन सकते हैं ये 3 महारिकॉर्ड, इतिहास में पहले नहीं हुआ है ऐसा
IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मंगलवार (3 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स बन...

IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मंगलवार (3 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स बन सकते हैं तो आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहले नहीं हुआ है।
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स रिकॉर्ड
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 18-18 मुकाबले अपने नाम किए। ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं।
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच पिछली 10 भिड़ंत को देखें, तो पंजाब किंग्स ने चार, जबकि आरसीबी ने छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके
विराट कोहली ने आईपीएल में खेले गए 266 मैच की 258 पारियों में 768 चौके जड़े हैं। अगर इस मैच में वह एक चौका जड़ लेते हैं तो शिखर धवन को पछाड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने 222 मैच की 221 पारियों में 768 चौके जड़े हैं।
भुवनेश्वर कुमार के 200 विकेट
भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में 189 मैच में 196 विकेट लिए हैं। अगर वह 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज औऱ कुल दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। आईपीएल में विकेट की लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम 220 विकेट दर्ज हैं।
Captain’s Photoshoot -
— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025
Pre-match Press Conference -
All eyes on #TATAIPL Final tomorrow #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/tGdWKbZUhp
अय्यर के पास इतिहास रचने का मौका
Also Read: LIVE Cricket Score
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था। इस सीजन वह पंजाब को फाइनल में लेकर गए औऱ पहले कप्तान बने जो जिन्होंने लगातार दो सीजन में दो अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया है। अगर उनकी कप्तानी में पंजाब ट्रॉफी जीत जाती है तो वह टूर्नामेंट के इतिहास के पहले कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों को चैंपियन बनाया है।