RCB इतिहास रचकर पहली बार बनी IPL चैंपियन,मजेदार फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया
RCB vs PBKS IPL 2025 Final Highlights: कृणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार (3 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल...

RCB vs PBKS IPL 2025 Final Highlights: कृणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार (3 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को 43 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा, इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। जोश इंग्लिस ने 23 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, प्रभसिमरन सिंह ने 22 गेंदों में 26 रन और 19 गेंदों में 24 रन बनाए। शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए लेकिन जीत की दहलीज पार नहीं कर सके और पंजाब 7 विकेट गवाकर 184 रन ही बना सके।
आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट, यश दयाल, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
RCB are IPL champions!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 3, 2025
18 years of heartbreak come to an end #RCB #IPL2025 #CricketTwitter #RCBvsPBKS pic.twitter.com/31EYslHWc5
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जिसमें टॉप स्कोरर रहे विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए। इसके अलावा रजत पाटीदार ने 36 रन, लियाम लिविंगस्टोन ने 25 रन, मयंक अग्रवाल औऱ जितेश शर्मा ने 24-24 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और काईल जैमीसन ने 3-3 विकेट, विजयकुमार वैश्याक, युजवेंद्र चहल औऱ अज़मतुल्लाह उमरजई ने 1-1 विकेट हासिल किया।