Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स रोमांचक जीत के साथ IPL 2025 Points Table में इस नंबर पर पहुंची, लखनऊ को नहीं हुआ ज्यादा नुकसान

IPL 2025 Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ सोमवार (24 मार्च) को विशाखापत्तनम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में मिली 1 विकेट की रोमांचक जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi...

Advertisement
दिल्ली कैपिटल्स रोमांचक जीत के साथ IPL 2025 Points Table में इस नंबर पर पहुंची, लखनऊ को नहीं हुआ ज्य
दिल्ली कैपिटल्स रोमांचक जीत के साथ IPL 2025 Points Table में इस नंबर पर पहुंची, लखनऊ को नहीं हुआ ज्य (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2025 • 11:52 AM

IPL 2025 Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ सोमवार (24 मार्च) को विशाखापत्तनम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में मिली 1 विकेट की रोमांचक जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर पहुंच गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2025 • 11:52 AM

दिल्ली का नेट रनरेट +0.371 है। वहीं लखनऊ की टीम का नेट रनरेट -0.371 और टीम टेबल में सातवें नंबर पर है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जिसमें निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन और मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रन की पारी खेली। 

इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19.3 ओवर में 9 विकेट गवाकर जीत हासिल की। दिल्ली की जीत के हीरो रहे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा विप्रज निगम ने 15 गेंदों में 39 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया। 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। इसके बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे औऱ चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर है। तीनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले जीते हैं। 

वहीं मुंबई इंडियंस आठवें. कोलकाता नाइट राइडर्स नौवे औऱ राजस्थान रॉयल्स की टीम दसवें नंबर पर है। तीनों को अपने पहले मुकाबले में हार मिली है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अभी तक गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच नहीं खेला है। दोनों टीमें मंगलवार (25 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेगी। 

Advertisement

Advertisement
Advertisement