Hardik Pandya Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रविवार, 1 जून को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने बैट से धमाल मचाकर महान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के पास आईपीएल में 20 ओवर में बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की रिकॉर्ड लिस्ट में कीरोन पोलार्ड को पछाड़ने का मौका है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में 20वें ओवर में बैटिंग करते हुए अब तक 131 गेंदें खेली हैं और इस दौरान 32 छक्के जड़े हैं। यहां से अगर वो पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 में 20वें ओवर में बैटिंग करते हुए 2 छक्के जड़ देते हैं तो वो कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ते हैं और इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।