Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Match Highlights: विराट कोहली (Virat Kohli) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के शानदार अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार (20 अप्रैल) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 7 विकेट से हरा दिया।
आरसीबी की आठ मैच में पांचवीं जीत है और 10 पॉइंट्स के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। वहीं पंजाब की आठ मैच में तीसरी हार है और टीम खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत खराब रही और 6 रन के कुल स्कोर पर फिलिप सॉल्ट के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कोहली ने पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की।