IPL 2025 कब शुरू होगा और चैंपियंस ट्रॉफी की टीम कब चुनी जाएगी,BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया ता (Image Source: BCCI)
IPL 2025 Start Date: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने रविवार (12 जनवरी) को पुष्टि की कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरूआत 23 मार्च से होगी सभी 10 फ्रैंचाइजी ने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित मेगा ऑक्शन के दौरान अपनी टीम चुन ली है।
ऑक्शन खत्म होने के बाद इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल कब से शुरू होगा। मुंबई में विशेष आम बैठक (AGM) में शामिल राजीव शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए आईपीएल 2025 की तारीख का खुलासा किया और कहा, "आईपीएल 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है।"
बता दें कि आईपीएल 2024 का सीजन 22 मार्च से शुरू हुआ था और फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में हुआ था। खबरों के अनुसार इस सीजन ओपनिंग और फाइनल दोनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित हो सकते हैं।