IPL 2021: आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम का जलवा रहा। 20 लाख की बेस प्राइस वाले खिलाड़ी गौतम को धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया है। गौतम सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
गौतम ने उस पल के बारे में बताया है जब उन्हें सीएसके ने भारी भरकम बोली लगाकर अपने साथ शामिल किया था। गौतम ने कहा, 'मैंने बस टीवी खोला ही था कि मेरा नाम ऑक्शन में आ गया। हर क्षण मेरे इमोशन बदल रहे थे और फिर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या मेरे कमरे में आए और मुझे गले लगाते हुए मुझसे बड़ी पार्टी देने के लिए कहा।'
बतौर नेट गेंदबाज हैं टीम में शामिल: भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में गौतम को फिलहाल नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। मालूम हो कि बीते दिनों खत्म हुई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गौतम ने शानदार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान खींचा था।
Krishnappa Gowtham became the most expensive buy among uncapped Indian players in IPL history!! #IPL #IPL2021 #CSK #IPLAUCTION #KrishnappaGowtham pic.twitter.com/V08caKPZ3h
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 19, 2021