आईपीएल ऑक्शन 2024 में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकी लेकिन कुछ के हाथ मायूसी भी लगी लेकिन इन सबके बीच एक युवा खिलाड़ी के साथ ऐसी घटना भी घटित हुई जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की थी। ये अजीबोगरीब घटना झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित कुमार के साथ घटित हुई। सुमित का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और अंततः दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
जैसे ही सुमित को ऑक्शन में चुने जाने की खबर मिली उनके घर पर खुशियां छा गईं। अपने बेटे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े नामों के साथ खेलने के सपने को साकार होते देख, सुमित की मां की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने उसे कॉल पर खुशखबरी दी। हालांकि, परिवार की ये ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं रही क्योंकि सुमित को पता चला कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें नहीं बल्कि उन्हीं के नाम वाले एक हरियाणा के क्रिकेटर को खरीदा है। दिल्ली कैपिटल्स ने बधाई देने के लिए हरियाणा के इस क्रिकेटर की तस्वीर भी पोस्ट की जिसके बाद झारखंड के सुमित का दिल टूट गया।
सुमित ने जैसे ही ये खबर अपनी मां को बताई तो वो इसके बाद गमगीन हो गईं। सुमित ने टाइम्स ऑफ इंडिया को अपनी आपबीती बताते हुए कहा, "मेरी मां बहुत खुश थीं। वो लगातार मेरे लिए प्रार्थना कर रही थीं। लेकिन ये कैसे संभव है? मैं मानता हूं कि नाम वही हो सकते हैं लेकिन उस तस्वीर का क्या जो टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाई दे रही थी? मेरी तस्वीर वहां थी, मेरा नाम था वहां।''
