IPL 2023 Auction: एक्टर रणवीर सिंह ने की भविष्यवाणी, ये 2 खिलाड़ी सबसे महंगे बिक सकते हैं (Image Source: IANS)
आईपीएल 2023 के लिए नीलामी को कोच्चि में होने में 24 घंटे से कम का समय शेष रह गया है और फ्रैंचाइजी तथा फैंस बेसब्री से इस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि किस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा कीमत लगेगी। क्रिकेट और आईपीएल के जुनूनी फैन फिल्म स्टार रणवीर सिंह ने आईपीएल नीलामी पर खुलकर बातचीत की।
रणवीर ने कहा, मेरी नजर में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में मुकाबला स्टोक्स और करेन के बीच होगा। दोनों आलराउंडर हैं। करेन ने अपनी शानदार फॉर्म दिखाई है जबकि बेन स्टोक्स भी बेहतरीन हैं। लेकिन मुझे लगता है कि स्टोक्स नीलामी में करेन के मुकाबले कुछ महंगे साबित होंगे क्योंकि उन्होंने बड़े मंच पर बड़ी उपलब्धि हासिल करके दिखाई है।
रणवीर ने कहा, उनके पास चमक है और सुपरस्टार जैसी मौजूदगी तथा विशेषता है। मुझे लगता है कि स्टोक्स सबसे महंगे साबित होंगे।