Advertisement

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बीसीसीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की निंदा की

मुंबई, 19 अक्टूबर  | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमेन राजीव शुक्ला ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय के बाहर हुए शिव सैनिकों के प्रदर्शन की निंदा की। सेना के कार्यकर्ताओं ने मनोहर की पाकिस्तानी समकक्ष

Advertisement
IPL chairman Rajeev Shukla condemns attack on BCCI
IPL chairman Rajeev Shukla condemns attack on BCCI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 19, 2015 • 10:19 AM

मुंबई, 19 अक्टूबर  | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमेन राजीव शुक्ला ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय के बाहर हुए शिव सैनिकों के प्रदर्शन की निंदा की। सेना के कार्यकर्ताओं ने मनोहर की पाकिस्तानी समकक्ष शहरयार खान के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली के लिए होने वाली बैठक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 19, 2015 • 10:19 AM

बीसीसीआई कार्यालय के बाहर काले झंडे लहराते हुए सेना के करीब 70 कार्यकर्ताओं ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'शशांक मनोहर मुर्दाबाद' के नारे लगाए। 

Trending

शुक्ला ने अपने ट्वीट में लिखा, "शिव सैनिकों द्वारा बीसीसीआई कार्यालय के बाहर किए गए विरोध प्रदर्शन का मैं निंदा करता हूं।"

आईपीएल चैयरमेन ने आगे लिखा, "क्रिकेट सभ्य लोगों का खेल है और इसकी भावना खेल प्रेमियों से उदारता और सहिष्णुता की उम्मीद करती है।" शुक्ला ने लिखा कि बीसीसीआई एक जिम्मेदार बोर्ड है और वह राष्ट्र के हित के खिलाफ कोई काम नहीं करेगा।  

पुलिस ने बाद में करीब दो दर्जन प्रदर्शकारियों हिरासत में ले लिया। यह सब मनोहर अपने कार्यालय से देख रहे थे। 

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि जब तक पाकिस्तान भारतीय जवानों और सीमा पर रह रहे नागरिकों को मारना बंद नहीं करेगा, तब तक शिव सेना दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के क्रिकेट संबंधों को सफल नहीं होने देगी। 

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement