Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीए ने भारतीय अंपायरों का स्तर सुधरा : एस. रवि

आईसीसी अंपायरों के इलीट पैनल में जगह पाने वाले सुंदरम रवि का मानना है इंडियन आईपीएल के कारण पिछले पांच-छह साल में भारतीय अंपायरों के स्तर में काफी सुधार आया है

Advertisement
IPL Improve the level of Indian umpires says  S. R
IPL Improve the level of Indian umpires says S. R ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 05, 2015 • 04:02 PM

नई दिल्ली, 5 जून (CRICKETNMORE) आईसीसी अंपायरों के इलीट पैनल में जगह पाने वाले सुंदरम रवि का मानना है इंडियन आईपीएल के कारण पिछले पांच-छह साल में भारतीय अंपायरों के स्तर में काफी सुधार आया है। रवि को गुरुवार को आईसीसी ने अंपायरों के इलीट पैनल में जगह दी। इलीट पैनल में जगह प्राप्त करने वाले रवि दूसरे भारतीय अंपायर है।

रवि ने कहा है कि, "पिछले 6 सालों में भारतीय अंपायरिंग की दिशा में काफी सुधार आया है। यह शायद आईपीएल के कारण संभव ही हुआ है जो एक इंटरनेशनल स्तर का टूर्नामेंट बन चुका है। इस टूर्नामेंट में कई विदेशी अंपायर और खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इससे भारतीय अंपायरों को भी फायदा हुआ है।"

रवि ने साथ ही कहा कि इलीट पैनल में उनका शामिल होना वर्ल्ड क्रिकेट को यह विश्वास दिलाने में कामयाब होगा कि भारतीय अंपायर भी इंटरनेशनल  टेस्ट और वनडे मैचों में अंपायरिंग करने में सक्षम हैं।

रवि के अनुसार, "मैं इलीट पैनल में जगह हासिल करने के लिए बहुत मेहनत कर रहा था। वर्ल्ड कप के अच्छा गुजरने के बाद मुझे उम्मीद थी कि मैं इलीट पैनल के लिए चुन लिया जाऊंगा और चयनकर्ताओं ने इस पर मुहर लगा दी।"

रवि ने इस साल वर्ल्ड कप के 3 मैचों में अंपायरिंग की। दिसम्बर 2011 में विशाखापत्तनम में पहली बार इंटरनेश्नल मैच में अम्पायर बनने वाले रवि ने अब तक 6 टेस्ट, 24वनडे मैचों सहित 12 टी-20 मैचों अंपारिंग कर चुके हैं। रवि ने उम्मीद जताई कि जल्द ही एक या दो और भारतीय अंपायर इलीट पैनल में जगह पाने में सफल होंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 05, 2015 • 04:02 PM

एजेंसी

Trending

 

Advertisement

TAGS
Advertisement