भारत ने ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध दूसरे टी20 मैच को 7 विकेट से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी कीवी टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। इस टीम को डेवोन कॉन्वे और टिम सीफर्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 3.2 ओवरों में 43 रन जुटाए। कॉन्वे 9 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सीफर्ट ने 13 गेंदों में 24 रन की पारी खेली।
मेहमान टीम 43 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से रचिन रवींद्र ने ग्लेन फिलिप्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों में 55 रन जुटाते हुए टीम को 98 के स्कोर तक पहुंचाया। रचिन 26 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। फिलिप्स 19 रन बनाकर आउट हुए।