IPL भविष्यवाणी, चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, जानिए कौन सी टीम जीत सकती है ? Images (Twitter)
9 अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, जानें अब तक कौन सी टीम पड़ी है किस पर भारी
मौजूदा आईपीएल की दोनों टेबल टॉपर कोलाकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ अब तक के इतिहास की बात की जाए तो धोनी की धुरंधरों का पलड़ा ज्यादा भारी है। चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं,जिसमें चेन्नई को 11 मैचों में और केकेआर को 7 मैचों में जीत हासिल हुई है।