Cricket Image for IPL Auction 2022 : ऑक्शन में हुई अनहोनी, स्टेज से बेहोश होकर गिरा Auctioneer (Image Source: Google)
टी20 ऑक्शन 2022 बड़ा हादसा: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आगाज़ बड़े ही धमाकेदार अंदाज़ में हुआ लेकिन ऑक्शन के बीच में ही एक ऐसी अनहोनी हो गई जो शायद आपने इससे पहले कभी नहीं देखी होगी। लाइव ऑक्शन के बीच ही ऑक्शनर स्टेज से गिर पड़ा और ये नज़ारा देखकर हॉल में बैठे सभी फ्रेंचाईजियों के सदस्य डर गए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी इस घटना को देखकर सदमे में नजर आ रहे हैं। ताज़ा अपडेट मिलने तक ऑक्शन को फिलहाल रोका गया है।
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे का ऑक्शन किस तरह से आगे बढ़ता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि ऑक्शनर की तबीयत ज्यादा खराब ना हो।