Advertisement
Advertisement
Advertisement

अंजिक्य रहाणे बोले कि पहले दर्शकों की सुरक्षा जरूरी,आईपीएल खाली स्टेडियम में भी हो सकता है

नई दिल्ली, 29 अप्रैल| इस समय पूरा विश्व कोरोनावायरस से जूझ रहा है और ऐसे में सभी खेल गतिविधयां रुकी हुईं हैं जिसमें आईपीएल भी शामिल है। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने फ्रेंचाइजी के साथ...

Advertisement
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 29, 2020 • 10:06 PM

नई दिल्ली, 29 अप्रैल| इस समय पूरा विश्व कोरोनावायरस से जूझ रहा है और ऐसे में सभी खेल गतिविधयां रुकी हुईं हैं जिसमें आईपीएल भी शामिल है। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने फ्रेंचाइजी के साथ बुधवार को इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा कि अगर प्रशंसकों के स्वास्थ की बात है तो वह बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलने को भी तैयार हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 29, 2020 • 10:06 PM

रहाणे ने कहा, "कोविड-19 महामारी ने हर किसी को बताया है कि अप्रत्याशित चीजें हो सकती हैं, इसलिए हम जो कर रहे हैं उसमें खुश रहना चाहिए। साथ ही हमारे पास जो है, उसकी कद्र करनी चाहिए। यह जरूरी है कि हम अपनी रोज की जिंदगी में सकारात्मकता और धैर्य बनाए रखें। मुझे लगता है कि इससे हमें निश्चित तौर पर आगे जाने में मदद मिलेगी।"

Trending

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "जहां तक आईपीएल और बाकी खेलों की बात है तो मुझे लगता है कि यह बिना दर्शकों के खेले जा सकते हैं। हम सभी ने खाली स्टेडियमों में घरेलू क्रिकेट खेली है। यह अनुभव सभी खिलाड़ियों को है। जाहिर सी बात है कि हम अपने प्रशंसकों के बिना कुछ नहीं हैं और इसलिए हमारे लिए उनकी सुरक्षा पहले है। मुझे लगता है कि अगर वो घर से भी मैच देखेंगे तो यह उनके लिए काफी अच्छा अनुभव होगा। प्रशंसकों की सुरक्षा अहम है और अगर हमें खाली स्टेडियमों में खेलना पड़ा तो हम इसके लिए तैयार हैं।"
 

Advertisement

Advertisement