IPL 2025: RCB फैंस के लिए बुरी खबर,पडिक्कल के बाहर होने के बाद स्टार बल्लेबाज के खेलने को लेकर संशय (Image Source: BCCI)
Rajat Patidar RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार की उपलब्धता को लेकर सवाल बना हुआ है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड होने के बाद 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए काबले के दौरान पाटीदार को उंगली में चोट आई थी। फिलहाल वह इस चोट से उबर नहीं पाए हैं औऱ उन्हें ठीक होने में और अधिक समय लग सकता है।
इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार पाटीदार को स्प्लिन्ट पहने रहने की सलाह दी गई है औऱ उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी ना करने को कहा गया है।