आईपीएल 2016 ()
लाहौर, 18 मई (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कोच मिकी आर्थर ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में न खेलने से पाकिस्तान के खिलाड़ियों के टी-20 प्रदर्शन पर असर पड़ा है। भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक स्तर पर तनाव के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ी 2009 से आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं।
आर्थर का मनना है कि ऐसे टूर्नामेंट में खेलने से खिलाड़ियों को काफी फायदा होता है।
आर्थर ने कहा, "खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने से काफी कुछ सीखते हैं।"