Kieron Pollard Retirement: कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) सुर्खियों में हैं। कीरोन पोलार्ड ने कुछ वक्त पहले बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल से संन्यास ले लिया है। मुंबई इंडियंस टीम को 5 बार आईपीएल का खिताब जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कीरोन पोलार्ड का बचपन बेहद गरीबी और संघर्ष में बीता है। कीरोन पोलार्ड के परिवार में (शादी से पहले) उनकी सिंगल मदर के साथ 2 छोटी बहने हैं। कीरोन पोलार्ड की परवरिश उनकी मां ने अकेले की है।
हदपार गरीबी में बीता बचपन: कीरोन पोलार्ड का बचपन मानसिक और आर्थिक दोनों तरफ से काफी संघर्ष भरा रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान कीरोन पोलार्ड ने कहा था कि क्रिकेट में कामयाबी से पहले उन्होंने हदपार गरीबी के दिन देखे हैं। सुबह का खाना खाते वक्त पोलार्ड और उनके परिवार को ये तक पता नहीं होता था कि उन्हें शाम में रोटी मिलेगी या नहीं।

