Advertisement

वर्ल्ड कप विजय की यादों की तरह साथ रहेगी आईपीएल जीत : युवराज सिंह

बेंगलुरू, 31 मई| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह का कहना है कि आईपीएल की यह जीत, 50 ओवर के वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद

Advertisement
वर्ल्ड कप विजय की यादों की तरह साथ रहेगी आईपीएल जीत : युवराज सिंह
वर्ल्ड कप विजय की यादों की तरह साथ रहेगी आईपीएल जीत : युवराज सिंह ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 31, 2016 • 10:14 AM

बेंगलुरू, 31 मई| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह का कहना है कि आईपीएल की यह जीत, 50 ओवर के वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद उनके दिल के सबसे करीब रहेगी। हैदराबाद ने रविवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के नौवें संस्करण के फाइनल में बेंगलोर को आठ विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 31, 2016 • 10:14 AM

आईपीएलटी20 डॉट कॉम ने युवराज के हवाले से लिखा, "आईपीएल जीतना अनूठा अनुभव है। मैंने वर्ल्ड कप जीते, लेकिन आईपीएल कभी नहीं जीता था। मैं आठ साल से यह टूर्नामेंट खेल रहा हूं, लेकिन कभी इसे जीत नहीं पाया। आखिरकार यह पल आ ही गया।"

Trending

उन्होंने कहा, "मैंने कभी आईपीएल की जीत की िंमठास को नहीं चखा था। यह वाकई शानदार है। इस समय मेरे ट्रॉफी कैबिनेट में यह शीर्ष पर रहेगी। यह मेरी वर्ल्ड कप जीत के साथ रहेगी।"

युवराज ने मैच जीतने के बाद सोशल नेटवर्किं ग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी टीम के गेंदबाज आशीष नेहरा को यह जीत समर्पित की।

उन्होंने लिखा, "यह नेहराजी आपके लिए है, हमने आपको बहुत 'मिस' किया। बधाई हो।"

नेहरा ने हाल ही में अपने घुटने का ऑपरेशन करवाया है। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए लीग मैच में चोट लग गई थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement