Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2019 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने शुरू की तैयारियां, तीन दिवसीय शिविर मुंबई में आयोजित

4 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण से पहले राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार से अपना तीन दिवसीय शिविर यहां के ब्राबोर्न स्टेडियम में शुरू कर दिया है। यह शिविर छह मार्च तक चलेगा जिसमें भारतीय खिलाड़ी टीम के...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat March 04, 2019 • 17:21 PM
IPL 2019 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने शुरू की तैयारियां, तीन दिवसीय शिविर मुंबई में आयोजित Images
IPL 2019 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने शुरू की तैयारियां, तीन दिवसीय शिविर मुंबई में आयोजित Images (Twitter)
Advertisement

4 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण से पहले राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार से अपना तीन दिवसीय शिविर यहां के ब्राबोर्न स्टेडियम में शुरू कर दिया है। यह शिविर छह मार्च तक चलेगा जिसमें भारतीय खिलाड़ी टीम के कोच पैडी अप्टन के मार्गदर्शन में अभ्यास करेंगे। 

इस शिविर में फिटनेस के अलावा रियान पराग, शुभम रंजन, शशांक सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए अभ्यास मैचों का भी आयोजन किया जाएगा। इन मैचों में टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे, जयदेव उनादकट, संजू सैमसन, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 

शिविर में हिस्सा लेने वाले अन्य खिलाड़ियों में कृष्णाप्पा गौतम, वरुण एरॉन, श्रेयस गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, एस. मिदुन, महिपाल लोमरोर, आर्यमन बिड़ला और मनन वोहरा भी हिस्सा लेंगे। 

टीम के कोच पैडी अपटन ने कहा, "राजस्थान के साथ वापस आकर अच्छा लग रहा है। टीम में ऊर्जावान और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं।"

इस शिविर में मुख्य कोच के अलावा हेड ऑफ क्रिकेट जुबिन बरूचा, स्पिन गेंदबाजी कोच साइराज बहुतुले, बल्लेबाजी कोच अमोल मजूमदार और फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक भी शामिल हैं। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement