VIDEO : नेपाली विकेटकीपर ने दिखाया दुनिया को आईना, बताया किसे कहते हैं 'Spirit of Cricket'
क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे पल देखने को मिल जाते हैं, जो बाकी दुनिया को एक बड़ा सबक देकर चले जाते हैं। एक ऐसा ही पल देखने को मिला ओमान में चल रही चार देशों की टी20 सीरीज के
क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे पल देखने को मिल जाते हैं, जो बाकी दुनिया को एक बड़ा सबक देकर चले जाते हैं। एक ऐसा ही पल देखने को मिला ओमान में चल रही चार देशों की टी20 सीरीज के दौरान, जहां आयरलैंड और नेपाल के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। अल अमीरात क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच में नेपाल के विकेटकीपर आसिफ शेख ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते उनकी खूब तारीफ हो रही है।
दरअसल, हुआ ये कि आयरलैंड के बल्लेबाज एंडी मैकब्रिन आसानी से रनआउट हो सकते थे लेकिन नेपाल के विकेटकीपर आसिफ शेख ने उन्हें रनआउट करने से इनकार कर दिया। अब आप वजह जानना चाहेंगे कि आसिफ ने ऐसा क्यों किया, तो चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं।
Trending
ये घटना आयरलैंड की बल्लेबाज़ी के दौरान घटित हुई जब 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर नॉन-स्ट्राइकर छोर से दौड़ रहे मैकब्रिन रन चुराते हुए स्लिप कर गए और वो आधी पिच पर पहुंचने के दौरान हार मान गए। गेंदबाज़ ने जल्दी से गेंद विकेटकीपर आसिफ के हाथों तक पहुंचा दी और सभी को उम्मीद थी कि आसिफ बल्लेबाज़ को रनआउट कर देंगे लेकिन उन्होंने खेल भावना का नमूना पेश करते हुए सभी का दिल जीत लिया।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
आसिफ शेख ने आय़रिश बल्लेबाज़ को रनआउट नहीं किया और ये उन्हें सोशल मीडिया पर हीरो बनाने के लिए काफी था। इस घटना का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और ये नेपाली विकेटकीपर करोड़ों दिल जीतने के साथ ही दुनियाभर के क्रिकेटर्स के लिए मिसाल भी पेश कर चुका है। अगर इस मैच की बात करें तो मुकाबला आयरलैंड ने ही जीता।
Hopefully this moment will win “ @ICC Spirit of the Year” award for @CricketNep. @CricketBadge was spot on with his comments in the commentary box.
— Abhishek Shekhawat (@abhi07cricket) February 14, 2022
A moment to cherish for @Sandeep25 . Well done #Cricket @cricketireland #OmanCricket @ICC @momocricket pic.twitter.com/FvqMTGnJO5