AFG vs IRE: आयरलैंड ने पांचवें वनडे में अफगानिस्तान को हराकर ड्रॉ की सीरीज, इन 2 बल्लेबाजों ने खिली विजयी पारी
देहरादून, 10 मार्च (CRICKETNMORE)| पॉल स्टर्लिग (70) और एंड्रयू बलबिर्नी (68) के अर्धशतकों की मदद से आयरलैंड ने यहां खेले गए पांचवें और अंतिम वनडे क्रिकेट मैच में रविवार को अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत...
देहरादून, 10 मार्च (CRICKETNMORE)| पॉल स्टर्लिग (70) और एंड्रयू बलबिर्नी (68) के अर्धशतकों की मदद से आयरलैंड ने यहां खेले गए पांचवें और अंतिम वनडे क्रिकेट मैच में रविवार को अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने पांच वनडे सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा दी। सीरीज का दूसरा मैच रद्द रहा था।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 216 रन का स्कोर बनाया, जिसे आयरलैंड ने 47.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Trending
आयरलैंड के लिए स्टर्लिग ने 88 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के जबकि बलबिर्नी ने 91 गेंदों पर चार चौके लगाए। केविन ओ ब्रायन ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली। कप्तान विलियिम पोर्टरफील्ड ने 17 रनों का योगदान दिया।
अफगानिस्तान की ओर से जहीर खान ने दो और मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी तथा राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 216 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान असगर अफगान ने 82 रन बनाए। वह रिटायर्ड हर्ट हुए। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 40, राशिद खान ने नाबाद 35, जावेद अहमद ने 24 और रहमत शाह ने 17 रनों का योगदान दिया।
आयरलैंड के लिए जॉर्ज डकरैल ने दो और टिम मुर्तग, एंडी मैक्ब्रायन, जेम्स कैमरोन और सीमी सिंह ने एक-एक विकेट लिया।