Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs IRE: आयरलैंड ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया, सीरीज 2-1 से जीतकर रच दिया इतिहास

आयरलैंड ने किंग्स्टन के सबीन पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक जीत के साथ आयरलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। यह घर से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 17, 2022 • 07:37 AM
Ireland beat West Indies by 2 wickets in third odi, clinch maiden series victory over an ICC full me
Ireland beat West Indies by 2 wickets in third odi, clinch maiden series victory over an ICC full me (Image Source: Twitter)
Advertisement

आयरलैंड ने किंग्स्टन के सबीन पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक जीत के साथ आयरलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। यह घर से बाहर किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ आयरलैंड की पहली सीरीज जीत है। वेस्टइंडीज के 212 रनों के जवाब में आयरलैंड ने 44.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 बनाकर जीत हासिल की। देखें पूरा स्कोरकार्ड

आयरैंलड की जीत के हीरो रहे एंडी मैकब्राइन जिन्होंने चार विकेट हासिल करने के साथ-साथ 59 रनों की पारी भी खेली। 

Trending


ना पूरन चले ना पोलार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही और शाई होप और जस्टिन ग्रीव्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। हालांकि ग्रीव्स ने 31 गेंदों में 12 रन ही बनाए, लेकिन होप ने एक छोर से विस्फोटक बल्लेबाजी की। 

होप ने 39 गेंदों मे नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। लेकिन  उनके आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और 101 रन तक पहुंचते-पहुंचते 6 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जेसन होल्डर (44) और अकील होसैन (23) ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की और अंत में ओडेन स्मिथ के 10 गेंदों में नाबाद 20 रनों की पारी के चलते वेस्टइंडीज 200 रन का आंकड़ा पार कर सकी। 

आयरलैंड के लिए एंडी मैकब्राइन ने 10 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा क्रैग यंग ने 3, वहीं कर्टिस कैंपर और जॉर्ज डॉकरेल ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

मैकब्राइन-टैक्टर ने दिलाई जीत

विलियम पोर्टरफ़ील्ड पारी की पहली गेंद पर ही आउट हो गए। इसके बाद कप्तान पॉल स्टर्लिंग (38 गेंदों 44 रन) औऱ एंडी मैकब्राइन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। पोर्टरफ़ील्ड के आउट होने के बाद हैरी टैक्टर के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की। 

मैकब्राइन ने 100 गेंदों में 59 रन और हैरी टैक्टर ने 76 गेंदों में 52 रन बनाए। मैकब्राइन के आउट होने के बाद आयरलैंड की पारी लड़खड़ाई गई और 2 विकेट पर 152 से 6 विकेट पर 197 रन हो गया। लेकिन अंत में गैरेथ डेलनी के 10 रन की बदौलत आयरलैंड ने जीत की दहलीज पार की। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज और अकील होसैन ने तीन-तीन, ओडेन स्मिथ और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट हासिल किया।


Cricket Scorecard

Advertisement