Ireland beat West Indies by 2 wickets in third odi, clinch maiden series victory over an ICC full me (Image Source: Twitter)
आयरलैंड ने किंग्स्टन के सबीन पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक जीत के साथ आयरलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। यह घर से बाहर किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ आयरलैंड की पहली सीरीज जीत है। वेस्टइंडीज के 212 रनों के जवाब में आयरलैंड ने 44.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 बनाकर जीत हासिल की। देखें पूरा स्कोरकार्ड
आयरैंलड की जीत के हीरो रहे एंडी मैकब्राइन जिन्होंने चार विकेट हासिल करने के साथ-साथ 59 रनों की पारी भी खेली।
ना पूरन चले ना पोलार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही और शाई होप और जस्टिन ग्रीव्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। हालांकि ग्रीव्स ने 31 गेंदों में 12 रन ही बनाए, लेकिन होप ने एक छोर से विस्फोटक बल्लेबाजी की।