Only Test: 21 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद भी आयरलैंड ने जीता मुकाबला,इन 2 खिलाड़ियों के आगे पस्त हुई जिम्बाब्वे
Iraland vs Zimbabwe: एंडी मैकब्राइन और लॉरकन टकर के बेहतरीन अर्धशतकों के दम पर आयरलैंड ने बेलफास्ट में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया। चौथे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 33 रन
Iraland vs Zimbabwe: एंडी मैकब्राइन और लॉरकन टकर के बेहतरीन अर्धशतकों के दम पर आयरलैंड ने बेलफास्ट में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया। चौथे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 33 रन आगे खेलने उतरी आयरलैंड की टीम ने 36.1 ओवर में 6 विकेट गवाकर 158 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदबाजी में 7 विकेट और बल्लबाजी में 83 रन बनाने के लिए मैकब्राइन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आयरलैंड ने दूसरी पारी में 21 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गवा दिए थे। लेकिन टकर औऱ मैकब्राइन की जोड़ी ने मिलकर मेजबान टीम की वापसी कराई। टकर ने 64 गेंदों में 56 रन औऱ मैकब्राइन ने 82 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। इसके अलावा मार्क अडायर ने 38 गेंदों में नाबाद 24 न की पारी खेली।
Trending
जिम्बाब्वे के लिए दूसरी पारी में रिचर्ड नगरवा ने 4 विकेट औऱ ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे के लिए दूसरी पारी में डायोन मायर्स ने 57 रन और सीन विलियम्स ने 40 रन बनाए। जिसके चलते बांग्लादेश ने दूसरी पारी मे 197 रन बनाए और पहली पारी में बढ़त के चलते आयरलैंड को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला।
आयरलैंड के लिए दूसरी पारी में एंडी मैकब्राइन ने 4 विकेट, मार्क अडायर और क्रैग यंग ने 2-2, बैरी मैक्कार्थी और मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने 1-1 विकेट लिया।
Superb test win for Ireland from 21/5 to 158/6, their 2nd test match win. Hope you get to play as many test matches as you dream of. Well played to Andy McBrine and Lorcan Tucker.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) July 28, 2024
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्ब्बावे ने पहली पारी में 210 रन बनाए थे, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज प्रिंस मास्वाउरे ने 74 रन औऱ जॉयलॉर्ड गम्बी ने 49 रन की पारी खेली थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की थी।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इसके जवाब में आय़रलैंड ने पीटर मूर की 79 रन की पारी के दम पर 250 रन बनाए और 40 रन की बढ़त हासिल की। वहीं एंडी मैकब्राइन ने 28 रन और मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने नाबाद 27 रन की अहम पारी खेली।