ZIM vs IRE Only Test: आयरलैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार, 10 फरवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान टीम जिम्बाब्वे को 63 रनों से धूल चटाकर टेस्ट मुकाबला जीता है। इस मैच में आयरिश ऑलराउंडर एंडी मैकब्राइन (Andy McBrine) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जिन्होंने दो पारियों में कुल 106 रन बनाए और 4 विकेट भी झटके।
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच हुए एकमात्र टेस्ट में आयरिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद एडी मैकब्राइन (132 बॉल पर नाबाद 90 रन) और मार्क अडायर (91 बॉल पर 78 रन) की पारियों के दम पर ऑल आउट होने से पहले 260 रन बनाए। इस दौरान ब्लेसिंग मुजरबानी ने गज़ब गेंदबाज़ी की और 18 ओवर में 58 रन देकर 7 विकेट झटके। उनके अलावा रिजर्ड नगारवा ने 2 विकेट और ट्रेवर ग्वांडु ने एक विकेट चटकाया।
इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम अपनी पहली इनिंग में बैटिंग करने आई और उनके लिए नंबर-3 पर निक वेल्च ने 173 बॉल पर सबसे बड़ी 90 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि निल वेल्च के लिए टेस्ट डेब्यू मैच था, जिसमें वो एक जोरदार शतक ठोकने से चूक गए। उनके अलावा टीम के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने नंबर-10 पर बैटिंग करते हुए 68 बॉल पर 47 रन ठोके, वहीं ताकुदज़्वानाशे कैतानो ने 66 बॉल पर 26 रन और वेस्ले मधेवी ने 31 बॉल पर 26 रनों का योगदान किया।
Ireland win the one-off Test against Zimbabwe in Bulawayo
— ICC (@ICC) February 10, 2025
: @cricketireland #ZIMvIRE : https://t.co/ijoXjRJQkD pic.twitter.com/ljWqucn1et