Bangladesh vs Ireland 1st T20 Highlights: चटोग्राम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने मेजबान बांग्लादेश को 39 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हैरी टेक्टर ने तगड़ी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन ठोके और टीम को 181 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में बांग्लादेश पूरी तरह लड़खड़ा गया। एक छोर पर तौहीद ह्रदय ने नाबाद 83 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज आयरलैंड की गेंदबाज़ी के सामने बेबस दिखे।
चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में गुरुवार(27 नवंबर) को खेले गए पहले टी20 में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन आयरलैंड ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। कप्तान पॉल स्टर्लिंग और टिम टेक्टर ने पहले विकेट के लिए 26 गेंदों में 40 रन जोड़ते हुए तेज शुरुआत दिलाई।
स्टर्लिंग 21 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टिम टेक्टर ने 19 गेंदों में 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद हैरी टेक्टर ने जिम्मा उठाया और शानदार बल्लेबाज़ी की और 45 गेंदों में नाबाद 69 रन ठोकते हुए पारी को संभाला। उनके साथ लोर्कन टकर (18) और कर्टिस कैंपर (24) ने भी जरूरी रन जोड़े। जिसके चलते आयरलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए।