Bangladesh vs Ireland Test and T20I: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आयरलैंड की टीम आखिरी बार 2023 में बांग्लादेश दौरे पर आई थी जब दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था।
मौजूदा टीम में सात खिलाड़ी वो हैं जो 2023 वाले मुकाबले में खेले थे। कैड कारमाइकल, लियाम मैकार्थी, जॉर्डन नील, स्टीफन डोहेनी को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। इसके अलावा अनकैप्ड गेविन होए टीम में हैं, जो इससे पहले भी टीम में चुने गए लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला।
कैड कारमाइकल ने इस साल की शुरूआत में अफगानिस्तान ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किय़ा था। मार्क अडायर घुटने की सर्जरी के बाद लौटे हैं, इसलिए टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन टी-20 टीम में उन्हें शामिल किया गया है।