India vs Ireland T20I: आयरलैंड अगस्त में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेगा। क्रिकेट आय़रलैंड ने शुक्रवार (17 मार्च) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। यह तीन मुकाबले 18 से 23 मार्च तक मलाहाइड में खेले जाएंगे। साथ ही 50 ओवर के वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मई में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सुपर लीग के अंतर्गत एक वनडे सीरीज भी खेलेगा।
यदि वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ आयरलैंड 3-0 से जीत जाता है तो यह उनके लिए सुपर लीग में आठवां स्थान हासिल करने के लिए पर्याप्त हो सकता है। इसके बाद आयरलैंड की टीम जि़म्बाब्वे में क्वालीफायर खेले बिना अक्तूबर में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
क्रिकेट आयरलैंड ने कहा है कि उस व़क्त डबलिन या बेलफास्ट की तुलना में चेम्सफॉर्ड में बेहतर मौसम की संभावना है। आयरलैंड बांग्लादेश के खिलाफ 9 मई, 12 और 14 मई को वहीं तीन वनडे मैच खेलेगा।