कोरोना वायरस के कारण जिम्बाब्वे और आयरलैंड की वनडे और टी-20 सीरीज हुई रद्द
डबलिन, 17 मार्च | आयरलैंड क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है। अप्रैल में होने वाले इस दौरे पर दोनों टीमों को कुल छह अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने थे। तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों
डबलिन, 17 मार्च | आयरलैंड क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है। अप्रैल में होने वाले इस दौरे पर दोनों टीमों को कुल छह अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने थे। तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत दो अप्रैल से होनी थी।
जिम्बाब्वे क्रिकेट के कार्यवाहक महाप्रबंधक गिवमोर माकोनी ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से सावधानी बरतने के लिहाज से लिया गया है।
Trending
माकोनी ने कहा, "हम बुलवायो में अगले महीने आयरलैंड की मेजबानी करने वाले थे, लेकिन पूरे विश्व में फैली बीमारी के कारण दौर रद्द करना ही एक मात्र विकल्प दिख रहा था।"
उन्होंने कहा, "इसलिए आम सहमति से दौरा रद्द करने का फैसला सही चीज था। एक बार जब यह बीमारी खत्म हो जाएगी तब हम दोबारा इस दौरे को आयोजित करने पर विचार करेंगे।"