'अब्दुल समद को इतना नीचे क्यों भेजा गया ', इरफान पठान ने उठाए हैदराबाद के बल्लेबाज़ी क्रम पर सवाल
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली 10 रनों की हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर कई सवाल उठ रहे हैं। इनमें से सबसे बड़ा सवाल ये है कि हैदराबाद की टीम ने 19 वर्षीय जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद को बल्लेबाज़ी...
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली 10 रनों की हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर कई सवाल उठ रहे हैं। इनमें से सबसे बड़ा सवाल ये है कि हैदराबाद की टीम ने 19 वर्षीय जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद को बल्लेबाज़ी करने के लिए इतना नीचे क्यों भेजा।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडक इरफान पठान से लेकर कई दिग्ग्ज हैदराबाद की इस रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं। गौरतलब है कि 13 वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो का विकेट गंवाने के बाद सनराइजर्स को कुछ बड़े ओवरों की सख्त जरूरत थी क्योंकि उन्हें उस वक्त भी जीत के लिए सिर्फ 42 गेंदों पर 86 रनों की जरूरत थी।
Trending
ऐसे में समद के पास वो क्षमता थी कि वो केकेआर से मैच छीन सकते थे लेकिन बेयरस्टो के आउट होने के बाद हैदराबाद मैनेजमेंट ने अफगान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और इनके बाद विजय शंकर को बल्लेबाज़ी के लिए भेज दिया और जब तक समद आते हैदराबाद के हाथों से मैच निकल चुका था।
पठान ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, 'बहुत बढ़िया कोलकाता नाइटराइडर्स, इस मैच को जीतने पर। रसेल की गेंदबाजी के साथ उनके पास 6 विकल्प हो गए हैं। लेकिन हैदराबाद की टीम ने समद को इतनी देरी से क्यों भेजा?"
Well done @KKRiders on winning this game. With Russel bowling they have 6 quality options. But why was samad sent so late ?? #KKRvSRH
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 11, 2021