Advertisement

BREAKING ड्वेन बावो की जगह यह दिग्गज खिलाड़ी हो सकता गुजरात लायंस की टीम में शामिल

24 अप्रैल, राजकोट (CRICKETNMORE) दुर्भाग्य से ड्वेन बावो चोटिल होनी की वजह से आईपीएल 2017 से पूरी तरह से बाहर हो गए जिससे गुजरात लायंस को बड़ा झटका लगा है। सभी जानते हैं कि ड्वेन बावो छोटे फॉर्मेट में कितने प्रभावी रहते हैं।

Advertisement
ड्वेन ब्रावो, आईपीएल 2017, इरफान पठान
ड्वेन ब्रावो, आईपीएल 2017, इरफान पठान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 24, 2017 • 05:23 PM

24 अप्रैल, राजकोट (CRICKETNMORE) दुर्भाग्य से ड्वेन बावो चोटिल होनी की वजह से आईपीएल 2017 से पूरी तरह से बाहर हो गए जिससे गुजरात लायंस को बड़ा झटका लगा है। सभी जानते हैं कि ड्वेन बावो छोटे फॉर्मेट में कितने प्रभावी रहते हैं। गुजरात लायंस ने भी ड्वेन बावो का लाभ पिछले साल आईपीएल में उठाया था। आईपीएल 2016 में भी ब्रावो ने कमाल किया था और 17 विकेट चटकाए थे। ब्रावो के बाहर होने से एक सवाल अब सबकी जेहन में है कि कौन खिलाड़ी ब्रावो की जगह ले सकता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 24, 2017 • 05:23 PM

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

Trending

गुजरात लायंस के लिए गेंदबाजी डिपार्टमेंट चिंता का विषय है। ऐसे में गुजरात लायंस की टीम आईपीएल सीजन के लिए किसी गेंदबाज और ऑलराउंडर को टीम में शामिल कर सकता है। कयासों के बाजार में इस बात को लेकर ज्यादा बहस छिड़ी है कि वो कौन हो सकता है जो गुजरात लायंस की टीम में ब्रावो की भरपाई करें।

आगे क्लिक करके जाने►

 

ऐसे में अटकलों की माने तो इरफान पठान जैसे ऑलराउंडर को टीम में जगह मिल सकती है। गुजरात लायंस को एक ऐसे ऑलराउंड की सख्त जरूरत है जो डेथ ओवरों में सटीक गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में तेजी से रन बना सकती है। आईपीएल में इरफान पठान पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का हिस्सा थे लेकिन उन्हें केवल 1 मैच खेलने का मौका मिला था। इस बारके आईपीएल ऑक्शन में किसी भी ऑनर ने इरफान पठान को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ऐसे में इस समय इरफान पठान खाली बैठे हैं।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

इस साल इरफान ने हाल ही में संपन्न हुए सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में  काफी प्रभावी परफॉर्मेंस की है। पठान ने 4 मैचों में 6.28 की इकोनॉमी के साथ 5 विकेट चटकाए हैं। अब देखना होगी कि क्या पठान की किस्मत रंग लाती है और गुजरात लायंस भारत के इस अनुभव खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल करता है या नहीं। आईपीएल में इरफान पठान ने अबतक 102 मैच में 1137 रन के साथ 80 विकेट चटकाए हैं।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement