24 अप्रैल, राजकोट (CRICKETNMORE) दुर्भाग्य से ड्वेन बावो चोटिल होनी की वजह से आईपीएल 2017 से पूरी तरह से बाहर हो गए जिससे गुजरात लायंस को बड़ा झटका लगा है। सभी जानते हैं कि ड्वेन बावो छोटे फॉर्मेट में कितने प्रभावी रहते हैं। गुजरात लायंस ने भी ड्वेन बावो का लाभ पिछले साल आईपीएल में उठाया था। आईपीएल 2016 में भी ब्रावो ने कमाल किया था और 17 विकेट चटकाए थे। ब्रावो के बाहर होने से एक सवाल अब सबकी जेहन में है कि कौन खिलाड़ी ब्रावो की जगह ले सकता है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
गुजरात लायंस के लिए गेंदबाजी डिपार्टमेंट चिंता का विषय है। ऐसे में गुजरात लायंस की टीम आईपीएल सीजन के लिए किसी गेंदबाज और ऑलराउंडर को टीम में शामिल कर सकता है। कयासों के बाजार में इस बात को लेकर ज्यादा बहस छिड़ी है कि वो कौन हो सकता है जो गुजरात लायंस की टीम में ब्रावो की भरपाई करें।