Advertisement

इस पूर्व क्रिकेटर ने जायसवाल की तुलना सौरव गांगुली से की, कहा- वह ऑफ साइड के राजा है

इरफान पठान ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए उनकी तुलना सौरव गांगुली से कर दी है।

Advertisement
इस पूर्व क्रिकेटर ने जायसवाल की तुलना सौरव गांगुली से की, कहा- वह ऑफ साइड के राजा है
इस पूर्व क्रिकेटर ने जायसवाल की तुलना सौरव गांगुली से की, कहा- वह ऑफ साइड के राजा है (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Feb 13, 2024 • 07:23 PM

भारत के युवा सलामी बल्लेबा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। यही कारण है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अब इस लिस्ट में इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने 22 साल के बल्लेबाज की तारीफ करते हुए उनकी तुलना पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से की। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
February 13, 2024 • 07:23 PM

पठान ने कहा कि, "एक खिलाड़ी है जिसके लिए मैं उत्साहित हूं, वह यशस्वी जायसवाल हैं। अब देखना होगा कि वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं। वह कितने रोमांचक खिलाड़ी है। उनके पास पास दादा (सौरव गांगुली) की तरह ही ऑफ-साइड गेम है। ठीक वैसे ही जैसे हम उन्हें देखकर कहते थे, वह ऑफ साइड का राजा है। अगर वह अगले 10 वर्षों तक खेलते रहे, तो हम उनके खेल के बारे में उतना ही बात करेंगे जितना हमने दादा के बारे में बात की थी। जायसवाल उस तरह के खिलाड़ी है और अब उन्होंने इंटरनेशनल शतक में दोहरा शतक बनाया है और उनके बैकग्राउंड की कहानी बहुत अच्छी है।"

Trending

बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 80 रनों की आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे  कि वह 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में यही प्रदर्शन दोहराये। आपको बता दे तीसरे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल चोटिल है इसलिए उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को जगह मिली है। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र अश्विन, रविंद्र जड़ेजा (फिटनेस के आधार पर चयन), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल। 

Advertisement

Advertisement