Yusuf pathan Retirement: यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। यूसुफ पठान के संन्यास लेने के बाद भाई इरफान पठान ने इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इरफान पठान ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'लाला आप कई लोगों के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। मैंने आपसे कई चीजें सीखी हैं, खासकर उन छक्कों को जिन्हें मैंने अपने करियर में हिट किया है। भाग्यशाली है कि आपके जैसा एक भाई है जो अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में उत्कृष्ट है।'
इरफान पठान ने आगे लिखा, '3 ipl ट्रॉफी, दो विश्व कप 16 मैन ऑफ द मैच। 2 मुश्ताक अली चैम्पियनशिप। दलीप ट्रॉफी चैंपियनशिप। आपने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है। मुझे यकीन है कि आगे जाकर आप कई और चीजें हासिल करेंगे।' इसके अलावा यूसुफ पठान ने दिल छू जाने वाला वीडियो संदेश दिया है।
यूसुफ पठान ने वीडियो में कहा, ''मुझे याद है जिस दिन मैंने पहली बार भारत की जर्सी पहनी थी। उस दिन सिर्फ मैंने वो जर्सी नहीं पहनी थी मैंने अपने परिवार, कोच, दोस्त पूरे देश और अपनी उम्मीदों का भार अपने कंधे पर पहना था। बचपन से लेकर आज तक मेरी जिंदगी क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द ही घूमती रही है।