इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर में होने वाले 5वें टेस्ट मैच के रद्द होने की खबर ने पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को निराश कर दिया। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय सपोर्ट स्टाफ के कम से कम 4 सदस्यों को कोविड -19 पॉज़ीटिव पाया गया और परिणामस्वरूप, यह निर्णय लिया गया कि 5 वां टेस्ट मैच नहीं होगा।
इस मैच के रद्द होने के बाद कुछ पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि 5वां टेस्ट आईपीएल की वजह से रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने यहां तक माना कि 5वां टेस्ट रद्द होना टेस्ट मैच क्रिकेट के अंत की शुरुआत हो सकती है और बीसीसीआई क्रिकेट की दुनिया में अपनी ताकत बढ़ा रहा है।
उन सभी लोगों को इरफान पठान ने करारा जवाब दिया है जो ये कह रहे हैं कि भारतीय टीम ने आईपीएल की वजह से इस टेस्ट मैच को खेलने से मना किया। इरफान पठान ने अपने मजेदार ट्वीट में लिखा, 'मेरे दांत गिर गए हैं क्या मैं आईपीएल को दोष दे सकता हूं।' पठान का ये ट्वीट उन सभी लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है जो टीम इंडिया पर सवाल उठा रहे थे।
My tooth fell of,can I blame the @IPL ?? #easytarget
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 11, 2021