ऑस्ट्रेलिया ने रविवार, 5 जनवरी को सिडनी टेस्ट (AUS vs IND 5th Test) के तीसरे दिन 162 रनों का लक्ष्य महज़ 27 ओवर में हासिल किया और एक आसान जीत प्राप्त करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज (BGT 2024-25) भी 3-1 से अपने नाम कर ली। सिडनी में शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) आग बबूला हो गए हैं। इस दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली (Virat Kohli) तक की क्लास लगा दी है और टेस्ट टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिये हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इरफान पठान का मानना है कि जिस तरह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और साल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन रहा है उससे बेहतर होता कि उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को लगातार प्लेइंग इलवेन में जगह दी जाती। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली ने पिछले साल टेस्ट में सिर्फ 24.52 की मामूली औसत से रन बनाए है। पूर्व क्रिकेटर के अनुसार ऐसे मामूली रन तो कोई भी यंग प्लेयर बना सकता है।
इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए ये बयान दिया। वो बोले, 'भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए। भारत को टीम कल्चर चाहिए। आप ये बताओ कि विराट ने कब डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था। उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेले कितना समय हो गया। महान सचिन तेंदुलकर को जरूरत नहीं थी, लेकिन वो भी आकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते थे।'
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 5, 2025
#Cricket #AUSvIND #ViratKohli #India pic.twitter.com/aYzPhLVGe5