irfan pathan message on twitter after lose against mumbai indians ()
30 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजकोट में हुए रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में गुजरात लायंस का हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में गुजरात लायंस की टीम के लिए इरफान पठान ने इस सीजन का अपना पहला मैच खेला। टीम और फैंस को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। इरफान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजी में भी खूब पिटे।
गेंदबाजी में पहले ओवर में महंगे पड़ने के बाद कप्तान रैना ने पठान से चार ओवर भी नहीं करवाए। उन्होंने 2 की गेंदबाजी में 26 रन लुटा डाले।
लेकिन एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर अपने इस खराब प्रदर्शन को कबूला और ट्विटर पर अपने फैंस को एक खास मैसेज दिया।