IPL 10: इरफान पठान ने अपने खराब प्रदर्शन को कबूला, फैंस से ट्विटर पर किया बड़ा वादा
30 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजकोट में हुए रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में गुजरात लायंस का हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में गुजरात लायंस की टीम के लिए इरफान पठान ने इस सीजन का
30 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजकोट में हुए रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में गुजरात लायंस का हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में गुजरात लायंस की टीम के लिए इरफान पठान ने इस सीजन का अपना पहला मैच खेला। टीम और फैंस को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। इरफान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजी में भी खूब पिटे।
गेंदबाजी में पहले ओवर में महंगे पड़ने के बाद कप्तान रैना ने पठान से चार ओवर भी नहीं करवाए। उन्होंने 2 की गेंदबाजी में 26 रन लुटा डाले।
Trending
लेकिन एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर अपने इस खराब प्रदर्शन को कबूला और ट्विटर पर अपने फैंस को एक खास मैसेज दिया।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
मैच हारने के बाद इरफान पठान ने ट्विटर पर ट्विट किया और लिखा ” यह गेम मुश्किल मगर अच्छा गेम था लेकिन अब मैं आगे के मैचो में अच्छा करने को लेकर देख रहा हूँ। “
गौरतलब है कि फरवरी में हुई आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने इऱफान पठान को खरीदन में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन गुजरात लायंस ने चोटिल ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की जगह इरफान को अपनी टीम में शामिल किया है।
Tough but good game for a starter...Looking forward to do better in coming matches #IPL @TheGujaratLions
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 29, 2017