ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस सिलेक्शन को लेकर जिस बात ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों को सबसे ज्यादा आहत किया वो है सरफराज खान की अनदेखी करना। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान की अनदेखी ने चयन मानदंड पर सवाल खड़ा कर दिया है। सरफराज खान को इग्नोर किया गया वहीं सूर्यकुमार यादव की टी20 में प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में चुन लिया गया।
भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने बिना नाम लिए सिलेक्शन प्रोसेस पर सवाल उठाए हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत के टेस्ट चयन से निराश इरफान ने ट्विटर पर चयनकर्ताओं की आलोचना की है। इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, 'रणजी ट्रॉफी का प्रदर्शन टेस्ट चयन के लिए पहला मानदंड होना चाहिए!'
चयन के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देने वाले इरफ़ान इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं। शनिवार को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी इस मुद्दे को लेकर सवाल उठाए थे। आकाश चोपड़ा ने कहा, 'सरफराज का नाम शामिल नहीं है। उसे लगता है कि उसके साथ धोखा हुआ है क्योंकि उसका नाम शायद आना चाहिए था। मैं इससे ज्यादा चिंतित हूं कि सरफराज वहां नहीं है।'
Ranji trophy performances should be the first criteria for test selections!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 14, 2023