Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 World Cup 2024 : Irfan Pathan ने चुनी इंडियन प्लेइंग XI, यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल को नहीं किया टीम में शामिल

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के पहले मैच के लिए इंडियन प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

Advertisement
T20 World Cup 2024 : Irfan Pathan ने चुनी इंडियन प्लेइंग XI, यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल को नहीं कि
T20 World Cup 2024 : Irfan Pathan ने चुनी इंडियन प्लेइंग XI, यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल को नहीं कि (Irfan Pathan Picks His Indian XI For Match Against Ireland T20 World Cup 2024)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 03, 2024 • 02:43 PM

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के पहले मैच के लिए इंडियन प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में इरफान ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल नहीं किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 03, 2024 • 02:43 PM

स्टार स्पोर्ट्स ने इरफान पठान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंडियन टीम चुनते नज़र आए। वो बोले, 'मेरा मानना है कि यशस्वी जायसवाल का ओपन करना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन प्रैक्टिस मैच देखने के बाद ऐसा लगता है कि ऐसा नहीं होगा और विराट-रोहित ओपन करेंगे।'

Trending

वो आगे बोले, 'नंबर तीन पर ऋषभ पंत होंगे। ये आईडिया मुझे पसंद है। क्योंकि आपको लेफ्ट हेंड बैटर मिल जाएगा और पावरप्ले में वो बैटिंग करते हैं तो ऑफ साइड में उन्हें कोई नहीं फंसा पाएगा। नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव होंगे, नंबर पांच पर शिवम दुबे, नंबर छह पर हार्दिक पांड्या, नंबर सात पर रविंद्र जडेजा और नंबर आठ पर मैं कुलदीप यादव को देखना चाहूंगा।'

इसके अलावा इरफान पठान ने इंडियन प्लेइंग इलेवन चुनते हुए तीन पेसर टीम में रखे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का चुनाव किया। यहां वो ये भी बोले कि जब इंडिया अमेरिका में खेल रहा है तो उन्हें तीन पेसर टीम में रखने चाहिए और जब वो वेस्टइंडीज जाएगा तो एक पेसर की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल करना चाहिए।  

इरफान पठान ने चुनी इंडियन प्लेइंग इलेवन बनाम आयरलैंड

Also Read: Live Score

विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

Advertisement