भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार, 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मुकाबले (ENG vs IND 5th Test) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है। उन्होंने भारत के कॉम्बिनेशन में तीन बड़े बदलाव किए हैं।
इरफान पठान ने बुधवार, 30 जुलाई को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो द ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने सबसे पहले चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत की जगह फौजी के बेटे ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जो कि हाल ही में पंत के इंजर्ड होने पर लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में भी टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करते दिखे थे।
इसके बाद इरफान पठान ने जसप्रीत बुमराह की जगह कुलदीप यादव को इलेवन में शामिल करने की सलाह दी। दरअसल, इरफान का मानना है कि अगर तेज गेंदबाज़ थके हुए हैं तो उनकी जगह सीधे तौर पर कुलदीप यादव को कॉम्बिनेशन में शामिल किया जाना चाहिए जो कि पांचवें टेस्ट में ट्रंप साबित हो सकते हैं।