Advertisement

Irfan Pathan ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'ये हैं T20 World Cup के लिए इंडियन टीम के टॉप-3 बल्लेबाज़'

इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम के टॉप-3 खिलाड़ियों को चुना है। उन्होंने यंग यशस्वी को भी टीम में शामिल किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 24, 2024 • 11:16 AM
Irfan Pathan ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'ये हैं T20 World Cup के लिए इंडियन टीम के टॉप-3 बल्लेबाज़'
Irfan Pathan ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'ये हैं T20 World Cup के लिए इंडियन टीम के टॉप-3 बल्लेबाज़' (Irfan Pathan)
Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज़ों का चुनाव किया है। इरफान पठान ने टीम के ओपनर बैटर के तौर पर युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को चुना है।

विराट नहीं, रोहित के साथ यशस्वी करेंगे ओपनिंग

Trending


इरफान पठान बतौर एक्सपर्ट और कमेंटेटर आईपीएल से जुड़े हुए हैं और करीब से सभी मुकाबलों को देख रहे हैं। इसी बीच इरफान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया के टॉप ऑर्डर के तीन खिलाड़ियों को चुना है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है। भारतीय टीम के लिए मेरे टॉप-3 ये हैं। 1. रोहित शर्मा, कमाल की फॉर्म में हैं और टीम के कप्तान भी हैं। 2. यशस्वी जायसवाल, शतक लगाने से पहले भी क्योंकि जब वे टीम इंडिया के लिए खेलते हैं तो आईपीएल से ज्यादा अच्छा खेलते हैं।'

इरफान ने आगे कहा, ‘3. विराट कोहली, टीम में विराट कोहली की जगह या स्ट्राइक रेट को लेकर किसी तरह की बहस की जरूरत नहीं है। टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट का स्ट्राइक रेट क्रिस गेल से भी बेहतर है। आईपीएल 2024 में वे 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।’

इरफान पठान की टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम

ये भी जान लीजिए कि हाल ही में इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड के लिए इंडियन टीम का चुनाव किया था।

Also Read: Live Score

इरफान पठान की टी20 वर्ल्ड कप टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल।


Cricket Scorecard

Advertisement