22 सितम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानें वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुरूआती दो मैचों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया है और रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया है।
इसके साथ ही भारतीय टीम में संजू सैमसन को ना देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि वर्ल्ड कप टीम में उनका सेलेक्शन पहले ही नहीं हुआ है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका चयन ना होना ये दिखाता है कि चयनकर्ता फिलहाल उनके बारे में विचार भी नहीं कर रहे हैं। संजू सैमसन का सेलेक्शन ना होने से फैंस तो निराश हैं ही लेकिन साथ ही कई पूर्व क्रिकेटर्स भी हैरान हैं।
इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी रिएक्शन दिया है। पठान ने कहा है कि अगर वो संजू सैमसन की जगह होते तो इस समय बहुत निराश होते। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "अगर मैं अभी संजू सैमसन की जगह पर होता, तो मुझे बहुत निराशा होती।"
If I’m in place of @IamSanjuSamson right now I will be very disappointed…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 18, 2023